साथियों,
सागर जिले को कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित रखने के तीन ही उपाय हैं –
1) अब सागर की सीमा में हम किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने ना दें।
2) जो सागर जिले में रह रहे हैं और खासतौर से ऐसे व्यक्ति जो 20 मार्च के बाद बाहर के जिलों से सागर आये हैं,
इनकी समय रहते जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराना ताकि इनका डॉक्टरी परीक्षण जल्द से जल्द हो जाए ताकि यह
बीमारी अधिक लोगों में न फैलने पाए।
3) घर के अंदर रहना, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना।
पहली कार्रवाई पुलिस और जिला प्रशासन कड़ाई से पालन करा रही हैं।
परंतु दूसरी कार्रवाई मे जनता को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी पड़ेगी।
अभी भी कई लोग हैं जो हमारे बीच रह रहे हैं, 20 मार्च के बाद सागर में बाहर के जिलों और प्रांतों से आए हैं लेकिन उसकी जानकारी प्रशासन
को उपलब्ध नहीं करा रहे हैं।
यहां हमे जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देना होगा क्योंकि यह डॉक्टरी परीक्षण आपकी अपनी भलाई के लिए,
आपके अपने परिवार की भलाई के लिए अत्यंत आवश्यक है।
ताकि समय रहते आपका इलाज किया जा सके और अधिक लोग आप के संपर्क में आने से इस महामारी के शिकार ना हो।
साथियों दूसरे बिंदु पर हमें आपके अधिक से अधिक सहयोग की आवश्यकता है कोई भी व्यक्ति जो बाहर से आया हो,
और जानकारी छिपाई हो तो उसकी जानकारी तत्काल नजदीकी थाने पर उपलब्ध कराएं।कोरोना कण्ट्रोल रुम का नम्बर 07582-242831 है।
मुझे भी fb, WhatsApp, SMS ya call के जरिए जानकारी दे सकते हैं।
जिम्मेदार नागरिक बने खुद सुरक्षित रहे और दुसरो को भी सुरक्षित रहने दे।इस मैसेज को सभी को भेजें,जिससे अधिक से अधिक लोग जागरुक हो।
कलेक्टर
सागर(म प्र)