बंद करे

फ़ोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता

sagar_photography

सागर की धरोहरों पर जारी होगी कॉफी टेबल बुक

  • फ़ोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता के माध्यम से बन सकेंगे कॉफी टेबल बुक का हिस्सा
  • श्रेष्ठ फोटोग्राफर्स को 26 जनवरी को मिलेंगे कुल एक लाख रूपये
  • समस्त प्रविष्टियां वास्तविक एवं मौलिक होनी चाहिए
  • चुनी गई प्रविष्टियों पर सर्वाधिकार जिला पर्यटन संवर्द्धन परिषद का होगा |
  • सॉफ्ट कॉपी में इमेज को ईमेल आई डी – dtpcsagar@gmail.com पर निर्धारित प्रारूप में विषय लिखकर भेजना है |

फोटोग्राफ कंहाँ और कैसे जमा करना है

  • सॉफ्ट कॉपी की इमेज को ईमेल से भेजना है | सॉफ्ट कॉपी की इमेज 1MB से छोटी और 5MB से बड़ी नहीं होनी चाहिए तथा इमेज JPEG फॉरमेट में होनी चाहिए।
  • हार्ड कॉपी नवीन कलेक्टोरेट भवन कक्ष क्रमांक 218 में सुबह 11 से सायं 5 बजे के बीच जमा करना है | हार्ड कॉपी 12'’x 18'' साईज़ की होनी चाहिए।
  • समस्या के समाधान या जानकारी के लिए मोबाइल नंबर - 8770617263 एवं 7000438382 पर कार्यालय समय में संपर्क किया जा सकता है |
eMail ID - dtpcsagar@gmail.com पर Soft Copy Image eMail करना है | ईमेल के विषय का प्रारूप निम्न होना चाहिए -

Email Subject Format (If email in english) - Your Name + Mobile Number + Theme of photograph + Subject of photograph

ईमेल के विषय का प्रारूप (यदि हिंदी में ईमेल है तो) - आपका नाम + मोबाइल नंबर + फोटो की थीम + फोटो का विषय

Photo-size should be - Not less then 1 MB and Not greater then 5 MB

फोटोग्राफी थीम

  • ऐतिहासिक
    Historical
  • पुरातत्व
    Archaeological
  • सांस्कृतिक
    Cultural
  • धार्मिक
    Religious
  • प्राकृतिक
    Natural
  • सामाजिक
    Social
  • शिक्षात्मक
    Educational
  • खानपान
    Food

नियम एवं शर्तें

नियम एवं शर्तें-

1) यह माना जाएगा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगिता के नियमों और शर्तों को स्वीकार करते हैं।

2)फोटोग्राफ्स को सॉफ्ट और हार्ड कॉपी दोनों में जमा करना है। सॉफ्ट कॉपी की इमेज 1MB से छोटी नहीं होनी चाहिए और 5MB से बड़ी नहीं होनी चाहिए तथा इमेज JPEG फॉरमेट में होनी चाहिए। हार्ड कॉपी 12’’x 18” साईज़ की होनी चाहिए।

3) प्रविष्टियाँ 5 जनवरी से 20 जनवरी 2021 की शाम 5 बजे तक जमा कर सकेंगे।

4) उत्कृष्ट प्रविष्टियों का चयन एक निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा, जिसका निर्णय अंतिम होगा।

5) पुरस्कार समारोह और विजेताओं की घोषणा 26 जनवरी 2021 को की जाएगी।

6) डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म एंड प्रमोशन काउंसिल को यह अधिकार होगा कि वह नियमों का पालन नहीं करने वाली किसी भी प्रविष्टि को अयोग्य घोषित कर सके।

7) प्रत्येक प्रविष्टि को किसी अन्य व्यक्ति या संस्था के कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, अनुबंध अधिकार, या किसी अन्य बौद्धिक संपदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए, या किसी व्यक्ति के निजता के अधिकार का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।

8) यह सुनिश्चित किया जाए कि फ़ोटोग्राफ लेने में किसी भी प्रकार से किसी जानवर आदि को नुकसान नहीं पहुँचाया गया हो।

9) विजेताओं की घोषणा ऑनलाइन की जाएगी।